सैटेलाइट के माध्यम से वाहनों से टैक्स की वसूली, सरकार कर रही खास तैयारी

image: Tax collection from vehicles through satellite
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में सैटेलाइट आधारित वाहन की नंबर प्लेट के माध्यम से टोल वसूली की संभावनाएं हैं। इससे कोई व्यक्ति न टोल की चोरी कर सकता है और न ही कोई इससे बच सकता है।