हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत थोड़ी देर पहले कांग्रेस के वॉर रूम में थे।
उत्तराखंड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत थोड़ी देर पहले कांग्रेस के वॉर रूम में थे। बीते 5 दिनों से उत्तराखंड की राजनीति में बड़ी हलचल थी। ऐसे में आज यह हलचल खत्म हो गई जब हरक सिंह रावत ने कांग्रेस जॉइन की। सिंह रावत अपनी बहू अनुकृति गुसाईं के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। माना जा रहा है कि हरक सिंह रावत की जगह उनकी बहू को टिकट दिया जाएगा। यानी अनुकृति गुसाईं को लैंसडाउन से टिकट मिलने की उम्मीद है। आपको बता दें कि हरीश रावत कई दिनों से हरक सिंह रावत के लिए रुकावट बने हुए थे। अब हरक सिंह रावत ने माफी मांगी और उनकी कांग्रेस में जॉइनिंग हो गई।